
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का राज, सैकड़ों नागरिक देश छोड़कर भारत पहुंचे
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में हालात बहुत तेज़ी से बदल रहे हैं. राष्ट्रपति अशरफ़ गनी देश छोड़कर चले गए हैं और काबुल की सत्ता पर अब तालिबान का क़ब्ज़ा है.
अफ़ग़ानिस्तान में हालात बहुत तेज़ी से बदल रहे हैं. राष्ट्रपति अशरफ़ गनी देश छोड़कर चले गए हैं और काबुल की सत्ता पर अब तालिबान का क़ब्ज़ा है. इस बीच काबुल से दिल्ली पहुंचे अफ़ग़ानों ने वहां के हालात बयान किए. अफ़ग़ान राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार रहे रिज़वानुल्ला अहमदज़ई ने बताया कि मंत्री समेत सियासी लोगों ने काबुल छोड़ दिया है और क़रीब दो सौ लोग दिल्ली आए हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News