अफ़ग़ानिस्तान में अस्थिरता के बीच काबुल क्यों पहुंचे पेशावर के अफ़ग़ान शरणार्थी
BBC
तालिबान के कब्ज़े के बाद पाकिस्तान के कई अफ़ग़ान शरणार्थी काबुल पहुंच गए. उन्हें बदली हुई स्थिति अमेरिका और यूरोप जाने का मौका दिखाई दी, लेकिन कैसे, पढ़िए
"मैंने बचपन से ही अमेरिका या यूरोपीय देश जाने का सपना देखा था, लेकिन कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था." अचानक दाऊद (बदला हुआ नाम) को अपने एक दोस्त से एक ऐसी बात का पता चला कि उनकी आँखे चमक उठीं. उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि यही समय है, जब वह अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. इस ख़ुशी में दाऊद ने फ़ौरन इंतज़ाम किया और घर जाने के बजाय अपनी पत्नी और बच्चों को वर्कशॉप पर बुलाया और कार में बैठकर काबुल के लिए रवाना हो गए. मलाला ने ख़ुद ही बताया, तालिबान ने उनके साथ क्या किया थाMore Related News