
अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे बाइडन
BBC
तालिबान और अफ़ग़ानिस्तानी सरकार तुर्की में अमेरिका के नेतृत्व में होने जा रहे शांति सम्मेलन में शामिल होंगे.
अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया से कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन 11 सितंबर से पहले सभी अमेरिकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की घोषणा करने जा रहे हैं. बीते साल तालिबान और ट्रंप प्रशासन के बीच हुए समझौते के तहत अमेरिकी सैनिकों को मई तक अफ़ग़ानिस्तान से वापसी करनी थी. 11 सितंबर को अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हमले के बीस साल भी होने जा रहे हैं. राष्ट्रपति बाइडन ने एक बयान में कहा था कि एक मई तक सैनिकों की वापसी पूरी करना मुश्किल होगा. अमेरिकी और नेटो अधिकारियों का कहना है कि तालिबान ने समझौते के तहत हिंसा कम करने का जो वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.More Related News