अफ़ग़ानिस्तान: मुजाहिदीनों की औरतों से जबरन शादी के दावे पर बोला तालिबान
BBC
हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि जैसे-जैसे तालिबान कई शहरों पर क़ब्ज़ा कर रहा है, वहाँ पर मुजाहिदीन जबरन शादी कर रहे हैं.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में इस समय तनाव चरम पर है क्योंकि तालिबान तेज़ी से शहर की ओर बढ़ रहा है. तालिबान लड़ाकों ने रविवार की सुबह पूर्वी शहर जलालाबाद को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था और इस समय सरकार के नियंत्रण में सिर्फ़ काबुल जैसा बड़ा शहर है. शनिवार को सरकार के नियंत्रण वाले उत्तरी गढ़ मज़ार-ए-शरीफ़ को तालिबान ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. सरकारी सुरक्षाबलों के नाकाम रहने के बाद राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के ऊपर लगातार इस्तीफ़े का दबाव बढ़ रहा है. राष्ट्रपति पर अब यह चुनने का दबाव है कि वो आत्मसमर्पण करें या राजधानी को बचाने के लिए लड़ाई करें.More Related News