
अफ़ग़ानिस्तान: बरसती गोलियां, चिल्लाते सैनिक और नन्हे बच्चों को लिए गुहार लगाते लोग
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में दूतावास और हवाई अड्डों के बाहर भीड़ लगी है और लोग बाहर जाने के लिए बेचैन हैं.
"वापस जाओ, वापस जाओ", एक परिसर के बाहर खड़ी भीड़ पर एक ब्रितानी सैनिक ज़ोर से चिल्लाता है. अफ़ग़ानिस्तान में इस परिसर में ब्रितानी दूतावास द्वारा बाहर ले जाए जा रहे लोगों को उड़ान से पहले लाया जाता है. इस सैनिक के सामने कई लोग अपने ब्रितानी पासपोर्ट इसलिए हवा में लहरा रहे थे ताकि उन्हें अंदर जाने दिया जाए. लेकिन, अफ़ग़ान सुरक्षा बलों का एक समूह उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था. भीड़ में मौजूद इनमें से कई लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से बाहर ले जाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया था. लेकिन, फिर भी वो कोशिश कर रहे थे कि किसी भी तरह अफ़ग़ानिस्तान से बाहर चले जाएं. कई लोगों को दूतावास से ईमेल आया था और उन्हें यहां पहुंचने और रुककर प्रक्रिया पूरी होने का इंतज़ार करने के लिए कहा गया था. इस भीड़ में पश्चिमी लंदन के उबर ड्राइवर हेलमंद ख़ान भी थे जो कुछ महीनों पहले अपने रिश्तेदारों से मिलने अपने बच्चों के साथ अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे थे. वो मेरे हाथ में कुछ ब्रितानी पासपोर्ट रखते हुए अपने दो बेटों के साथ निराशा में कहते हैं, "मैं पिछले तीन दिनों से अंदर जाने की कोशिश कर रहा हूं."More Related News