
अफ़ग़ानिस्तान पर यूएन में हुई विशेष बैठक में पाकिस्तान भारत पर क्यों भड़का?
BBC
सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई थी. मुद्दा था अफ़ग़ानिस्तान की मौजूदा स्थिति. लेकिन पाकिस्तान भारत से हो गया नाराज़. आख़िर क्यों?
सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैश काफ़ी सक्रिय रहे. ट्विटर पर भी उन्होंने लगातार कई ट्वीट्स करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की ताज़ा स्थिति पर पाकिस्तान का रुख़ स्पष्ट करने की कोशिश की. अशरफ़ ग़नी के नेतृत्व वाली अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और उनके कई शीर्ष अधिकारियों ने तालिबान के मुद्दे पर पाकिस्तान की भूमिका की आलोचना की थी. लेकिन अब अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण है और राजधानी काबुल भी उनके क़ब्ज़े में है. ऐसे में पाकिस्तान के रुख़ पर सबकी नज़र है कि वो आगे क्या करता है. सोमवार को पाकिस्तान की शांति और स्थिरता की भूमिका की बात करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री देर रात भारत पर भड़क उठे और उन्होंने ट्वीट करके भारत पर गंभीर आरोप लगाए. दरअसल सोमवार को आनन-फानन में अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई.More Related News