
अफ़ग़ानिस्तान पर भारत की NSA बैठक में किन देशों ने आने की भरी हामी: प्रेस रिव्यू
BBC
अफ़ग़ानिस्तान को लेकर हो रही इस बैठक में शामिल होने से पाकिस्तान ने पहले ही इनकार कर दिया है. पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
भारत में अफ़ग़ानिस्तान को लेकर होने जा रही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तरीय बैठक में रूस, ईरान और मध्य एशियाई देशों ने शामिल होने की पुष्टि कर दी है.
भारत में 10 नवंबर को अफ़ग़ानिस्तान पर 'दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता' होने जा रही है. इसी बैठक में अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हिस्सा लेंगे और भारत के NSA अजीत डोभाल इसकी अध्यक्षता करेंगे.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि भारत सरकार को चीन के जवाब का इंतज़ार है जबकि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पहले ही इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इसी तरह की दो बैठकें सितंबर 2018 और दिसंबर 2019 में ईरान में हो चुकी हैं. तीसरी बैठक भारत में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते पहले नहीं हो पाई.
सूत्रों के मुताबिक- "भारत के न्योते पर बढ़-चढ़कर प्रतिक्रियाएं मिली हैं. रूस, ईरान और मध्य एशियाई देशों ने इसमें शामिल होने की पुष्टि की है."