
अफ़ग़ानिस्तान पर भारत की बुलाई बैठक में पाकिस्तान के बाद अब चीन ने भी किया इनकार: प्रेस रिव्यू
BBC
10 नवंबर को होने वाली इस बैठक में अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हिस्सा लेंगे जिसकी अध्यक्षता अजीत डोभाल करेंगे. अख़बारों की सुर्खियाँ.
भारत में अफ़ग़ानिस्तान को लेकर होने जा रही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तरीय बैठक में पाकिस्तान के बाद अब चीन ने भी शामिल होने से इनकार कर दिया है.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है.
चीन ने बैठक में शामिल ना होने के पीछे बैठक के समय को कारण बताया है. 10 नवंबर को होने वाली इस बैठक में अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हिस्सा लेंगे. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
रूस, ईरान, तजाकिस्तान, उज़बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कज़ाकस्तान और किर्गिस्तान इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं.
चीन ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार किया है लेकिन ये भी कहा है कि वह द्विपक्षीय राजनयिक रास्तों से संपर्क और चर्चा के लिए तैयार है.