
अफ़ग़ानिस्तान पर भारत किस मक़सद से रूस-ईरान के साथ कर रहा है बैठक
BBC
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को हो रही बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे. इसमें कुल आठ देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अगुवाई में अफ़ग़ानिस्तान को लेकर दिल्ली में बुधवार को एक अहम बैठक हो रही है.
इस बैठक में भारत के अलावा रूस और ईरान समेत आठ देश हिस्सा ले रहे हैं. ये तीसरी बार है जब एनएसए स्तर की ऐसी वार्ता आयोजित की जा रही है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इससे पहले 2018 और 2019 में ईरान में इसके पहले दो संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है.
हालांकि, इस बार बैठक का मुख्य एजेंडा अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर उपजे हालात पर चर्चा है.
इसमें उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी शामिल होंगे.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे.