अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का क़ब्ज़ा क्या चीन और पाकिस्तान के लिए ख़ुशख़बरी है?
BBC
अफ़गानिस्तान पर तालिबान का क़ब्ज़ा होने के बाद चीन और पाकिस्तान की तरफ़ से आए बयान तालिबान के लिए उनकी स्वीकृति साफ़ ज़ाहिर करते हैं.
"चीन तालिबान के साथ दोस्ताना और आपसी सहयोग के रिश्ते विकसित करने के लिए तैयार है. चीन अफ़ग़ानिस्तान में शांति और पुनर्निर्माण के लिए रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है." (चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनियांग) "अभी जो हो रहा है अफ़ग़ानिस्तान में, वहाँ ग़ुलामी की ज़ंजीरें तोड़ दीं उन लोगों ने. आप जब किसी की संस्कृति अपनाते हैं, तो आप मानने लगते हैं कि वो संस्कृति आपसे ऊँची है और आख़िर में आप इसके ग़ुलाम हो जाते हैं." (पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान)More Related News