अफ़ग़ानिस्तान ने लगाया पाकिस्तान पर हमले का आरोप, राजदूत को किया तलब - उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने कथित हमले की निंदा की है और कहा है कि ऐसी ग़लती दोबारा ना हो, नहीं तो परिणाम बुरे होंगे.
अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा से सटे अफ़ग़ान के इलाक़ों में बमबारी की है जिसमें कई लोग मारे गए हैं.
डॉन अख़बार के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो अफ़ग़ानिस्तान के ख़ोस्त और कुनड़ प्रांतों में पाकिस्तानी सेना की कथित कार्रवाई से संबंधित ख़बरों की जांच कर रहा है.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत के उत्तरी वज़ीरिस्तान से सांसद मोहसिन दावड़ ने शनिवार को नेशनल असेंबली में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान के भीतर बमबारी की है जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए हैं.
हालांकि अभी तक पाकिस्तानी सेना और अफ़ग़ानिस्तान में तैनात पाकिस्तानी राजदूत की तरफ़ से इस घटना के बारे में कोई बयान नहीं आया है.