अफ़ग़ानिस्तान ने भारत को सच्चा दोस्त और मोदी को समझदार नेता बताया- प्रेस रिव्यू
BBC
अशरफ़ ग़नी ने कहा कि उन्होंने मौजूदा स्थिति में भारत से सैन्य मदद की माँग नहीं की है. उन्होंने कहा कि "भारत अफ़ग़ानिस्तान के विकास में सच्चा भागीदार है. वो हमारा सच्चा दोस्त है.''
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने कहा है कि "तालिबान ने तो छोटी-छोटी लड़ाइयाँ जीती हैं, हम जंग जीतेंगे." उनका कहना है कि अफ़ग़ान नेशनल फ़ोर्स जल्द ही तालिबान पर भारी पड़ेगी. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि तालिबान लड़ाकों ने पिछले कुछ वक़्त में तेज़ी से बढ़त बनाई है. अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिन्दू' में छपे एक इंटरव्यू में ग़नी ने कहा कि वे पाकिस्तान और दोहा में मौजूद तालिबान नेताओं, दोनों से बातचीत जारी रखेंगे. इससे पहले, अपने एक तल्ख भाषण में राष्ट्रपति अशरफ़ गनी ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि वो जिहादियों को रोक पाने में असमर्थ रहा है. साथ ही पाकिस्तान ने तालिबान पर बातचीत के लिए पर्याप्त दबाव नहीं डाला. अख़बार को दिए इंटरव्यू में ग़नी ने कहा, "कुछ लड़ाइयाँ जीतना, युद्ध जीतना नहीं है. उन्होंने (तालिबान) कुछ लड़ाइयाँ ज़रूर जीत ली हैं, लेकिन ये युद्ध हम ही जीतेंगे और इसे लेकर हम दृढ़ हैं."More Related News