अफ़ग़ानिस्तान ने तोड़ी ग़ुलामी की ज़ंजीरें: इमरान ख़ान
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान कह रहे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान ने ग़ुलामी की ज़ंजीरें तोड़ दी हैं. पाकिस्तान में बाक़ी सियासतदान क्या कह रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान?
राजधानी काबुल पर तालिबान के क़ब्जे के बाद अफ़ग़ानिस्तान में अफ़रा-तफ़री मची है जहां जहां लोग जान बचाने के लिए उड़ान भरते विमान पर भी लटक रहे हैं. ऐसे दृश्यों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान ने ग़ुलामी की ज़ंजीरें तोड़ दी हैं. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सोमवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''अफ़ग़ानिस्तान ने ग़ुलामी की ज़ंजीरें तो तोड़ दी, लेकिन जो ज़हनी ग़ुलामी की ज़ंजीरे हैं वो नहीं टूटती.'' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ये बयान ऐसे समय आया है जब इससे एक दिन पहले ही तालिबान लड़ाकों ने राजधानी काबुल पर कब्ज़ा कर लिया, जिसके साथ अफ़ग़ानिस्तान के लोगों में तालिबान शासन के पुराने दिनों की यादें ताज़ा हो गई हैं. जानीमानी लेखिका तसलीमा नसरीन ने इमरान ख़ान को उनके इस बयान के लिए आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक ट्वीट करके कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान तालिबान से मोहब्बत करते हैं. वो कहते हैं कि तालिबान ने ग़ुलामी की ज़ंजीरें तोड़ दी हैं. क्या होता यदि इमरान ख़ान के दो बेटों की जगह दो बेटियां होतीं और वो ब्रिटेन की जगह अफ़ग़ानिस्तान में रहतीं.More Related News