
अफ़ग़ानिस्तान ने एशिया को कैसे किया बेचैन, क्या चीन का होगा फ़ायदा?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अमेरिका के फ़ैसले की आलोचना करने वालों में चीन सबसे आगे रहा है. चीन क्या वाक़ई अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति को लेकर अपना फ़ायदा देख रहा है या बात कुछ और है.
अफ़ग़ानिस्तान से आ रही बेचैन कर देने वाली तस्वीरों ने पूरी दुनिया की तरह एशिया में भी लाखों लोगों को सकते में डाल दिया. कई लोग अब ये सवाल पूछने लगे हैं कि क्या अमेरिका पर अभी भी भरोसा किया जा सकता है? तालिबान के लड़ाकों के सामने काबुल के पतन के हफ़्ते भर बाद ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस रविवार को सिंगापुर पहुँची. कमला हैरिस के एशिया के तूफ़ानी दौरे में सिंगापुर पहला पड़ाव था. 'एशिया अमेरिका की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है', ये कह कर कमला हैरिस ने यहाँ की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है. लेकिन एशिया में जो लोग अफ़ग़ानिस्तान के हालात को लेकर परेशान हैं, क्या उनके लिए इतना काफ़ी है? और क्या इस संकट का लाभ उठाने की चीनी कोशिश को अमेरिका रोक सकता है, जिसे कुछ लोग अमेरिका विरोधी प्रोपेगैंडा के लिए एक सुनहरा मौक़ा बता रहे हैं?More Related News