अफ़ग़ानिस्तान-तालिबान संघर्ष में पिसती आम लोगों की ज़िंदगी: वुसअत की डायरी
BBC
अफ़ग़ानिस्तान बीते कई सालों से अंतरराष्ट्रीय फौज और तालिबान के बीच झूल रहा है. वहां के लोग ठीक से बस भी नहीं पाते कि उन्हें उजाड़ दिया जाता है.
अफ़ग़ानिस्तान बीते कई सालों से अंतरराष्ट्रीय फौज और तालिबान के बीच झूल रहा है. वहां के लोग ठीक से बस भी नहीं पाते कि उन्हें उजाड़ दिया जाता है. कई बार तो लगता है कि इस पूरे मुल्क की किस्मत ही ऊपरवाले ने जाने किस स्याही से लिख दी. अफ़ग़ानिस्तान के आम लोगों का दर्द साझा करते हुए ख़ास टिप्पणी कर रहे हैं पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान. वीडियो एडिटः रुबाइयत बिस्वास (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News