अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने कहा- हार गया अमेरिका, हमने जीती जंग
BBC
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि सितंबर तक अमेरिकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से पूरी तरह हट जाएँगे. तालिबान के लिए क्या हैं इसके मायने.
अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान नियंत्रित इलाक़े में ड्राइव करके पहुँचने में ज़्यादा समय नहीं लगता. देश के उत्तरी शहर मज़ार-ए-शरीफ़ से लगभग 30 मिनट की दूरी पर बम धमाकों के कारण सड़क किनारे बने बड़े-बड़े गड्ढों को पार करते हुए हम बल्ख़ ज़िले में तालिबान के शैडो मेयर हाजी हिकमत से मिलने पहुँचे. काली पगड़ी में ढेर सारा इत्र लगाए बैठे हाजी हिकमत तालिबान के वरिष्ठ सदस्य हैं. हाजी हिकमत 1990 के दशक में तालिबान में शामिल हुए थे, उस समय देश के अधिकतर हिस्से पर तालिबान का नियंत्रण था. अफ़ग़ान-तालिबान वार्ता से क्या चाहता है रूस जिसमें चीन, पाकिस्तान भी हैं शामिल अफ़ग़ानिस्तानः लड़कियों के गाने पर रोक के फ़ैसले की होगी जांच तालिबान ने हमारे लिए अपने शक्ति प्रदर्शन का इंतज़ाम किया हुआ था. सड़क के दोनों ओर भारी हथियारबंद लोग मौजूद थे. एक व्यक्ति तो रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड लॉन्चर लिए खड़ा था. एक के पास एम4 असाल्ट राइफल थी, जो उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से छीने थे.More Related News