अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने ईरान और तुर्कमेनिस्तान की सीमाओं से लगी चौकियों पर किया क़ब्ज़ा
BBC
अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को हटा रहा है. इस दौरान तालिबानी लड़ाके देश के बड़े हिस्से को तेज़ी से अपने नियंत्रण में ले रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़, तालिबान ने ईरान और तुर्कमेनिस्तान की सीमाओं से लगी प्रमुख सीमा चौकियों पर क़ब्ज़ा कर लिया है. तालिबान लड़ाकों का कहना है कि उन्होंने ईरान के पास इस्लाम क़ला और तुर्कमेनिस्तान की सीमा पर तोरघुंडी शहरों पर क़ब्ज़ा कर लिया है. वीडियो फ़ुटेज में तालिबान के लड़ाके कस्टम दफ़्तर से अफ़ग़ानिस्तान का झंडा उतारते दिख रहे हैं. अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को हटा रहा है. इस दौरान तालिबानी लड़ाके देश के बड़े हिस्से को तेज़ी से अपने नियंत्रण में ले रहे हैं. तालिबान का कहना है कि उसके लड़ाकों ने देश के 85 फ़ीसदी हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है. इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना मुश्किल है. सरकार ने इसका खंडन किया है.More Related News