
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान को कैसे और कितने विदेशी आधुनिक हथियार मिले?
BBC
इस बात को लेकर काफ़ी चिंता है कि तालिबान के हाथों अमेरिका के जो हथियार और एयरक्राफ़्ट लगे हैं, तालिबान उनका कैसा इस्तेमाल करेगा.
हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए एक वीडियो में तालिबान के लड़ाके कंधार एयरपोर्ट पर अमेरिका के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर को निहार रहे थे. चार-ब्लेड वाला यह बहुउद्देश्यीय हेलिकॉप्टर रनवे पर धीरे-धीरे घूम रहा था. इस वीडियो ने दुनिया को एक संदेश दिया. तालिबान अब वैसा ग्रुप नहीं रहा, जो पुराने पिकअप ट्रकों पर कलाशनिकोव असॉल्ट राइफ़ल्स लिए घूमते थे. 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण के बाद दूसरी जगहों पर तालिबानी लड़ाकों को अमेरिकी हथियारों और वाहनों के साथ देखा गया. सोशल मीडिया पोस्ट में देखा गया कि तालिबान के कुछ लड़ाके पूरी तरह लड़ाकू पोशाक में थे और उस रूप में उन्हें दुनिया के किसी भी विशेष बलों से अलग नहीं पाया जा सकता था. उनकी पहचान बन चुकी लंबी दाढ़ी नहीं थी और न ही वे पारंपरिक सलवार-कमीज पहने हुए थे. निश्चित तौर पर उनके पास जंग लगे हथियार भी नहीं थे. वे सैनिकों के अनुकूल पोशाक में थे.More Related News