अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान का नया फ़रमान, अकेले लंबी यात्रा नहीं कर सकेंगी महिलाएं
BBC
तालिबान ने कहा है कि 72 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाली महिलाओं के साथ किसी क़रीबी पुरुष रिश्तेदार का होना अनिवार्य होगा. गाड़ियों में संगीत सुनने को लेकर भी लगाई पाबंदी.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने कहा है कि मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं को अब अकेले सफ़र करने की इजाज़त नहीं होगी. छोटी दूरी की यात्राओं को छोड़कर उनके साथ यात्रा के दौरान किसी क़रीबी पुरुष रिश्तेदार का होना अब अनिवार्य होगा.
रविवार को तालिबान अधिकारियों ने कहा जो महिलाएं लंबी यात्रा करना चाहती हैं उनके साथ करीबी पुरुष रिश्तेदार न हों तो उन्हें यात्रा के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं मिलेगी.
तालिबान के 'सदाचार फैलाने और बुराई रोकने वाले' मंत्रालय ने इस बारे में ज़रूरी निर्देश जारी किए हैं.
मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक़ अकिफ़ मुहाजिर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि अब 72 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली महिलाओं को उनके किसी पुरुष रिश्तेदार के बिना यात्रा करने की सुविधा नहीं मिलेगी.
इसके अलावा बताया गया है कि गाड़ी मालिकों से कहा गया है कि वे अपनी गाड़ियों में हिजाब पहने बिना किसी महिला को बैठने की इजाज़त न दें.