![अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान और सरकार के बीच लड़ाई तेज़](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1C44/production/_119363270_p09p5jlb.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान और सरकार के बीच लड़ाई तेज़
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान और सरकार के बीच लड़ाई तेज़ हो गई है. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में मौजूद गज़नी शहर में फिर से हिंसा की ख़बरें आई हैं.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के हालात की वजह से पूरे देश में लोग परेशान हैं...देश के सुरक्षा बल तालिबान के हमले झेल रहे हैं . ऐसे हालात में संयुक्त राष्ट्र ने मानवीय मदद की गुहार की है मई के महीने से जब से अमेरिकी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की शुरुआत की है तब से वहां से तालिबान ने सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई छेड़ रखी है. इस बीच तालिबान ने देश में जारी संघर्ष को 'जिहाद' बताया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि तालिबान ने 'क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ और राजद्रोह के विरुद्ध एक पवित्र जिहाद छेड़ा हुआ है.' (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News