अफ़ग़ानिस्तान: चार राष्ट्रपति और अमेरिका का नाकाम मिशन, ज़िम्मेदार कौन? बुश, ओबामा, ट्रंप या बाइडन?
BBC
'दुनिया जहान' में इस सप्ताह हमारा सवाल है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान की नाकामी के लिए कौन सा अमेरिकी राष्ट्रपति सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार है?
दो दशक पहले अमेरिका ने एक बड़े सैन्य अभियान में तालिबान को अफ़गानिस्ता की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया. लेकिन अब जब यहां से अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेनाएं वापस चली गई हैं, तालिबान एक बार फिर सत्ता में वापसी कर चुका है. 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद कई दिनों तक अफ़ग़ानिस्तान में अफरातफरी का माहौल देखा गया. अब इस देश के भविष्य को लेकर अनिश्चितता जताई जा रही है और कइयों को चिंता है कि कहीं एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान 'आतंक की फै़क्ट्री' न बन जाए. बीते दो दशकों में चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने अफ़ग़ानिस्तान में अभियान से जुड़े अहम फ़ैसले लिए थे. 'दुनिया जहान' में इस सप्ताह हमारा सवाल है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान की नाकामी के लिए कौन सा अमेरिकी राष्ट्रपति सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार है?More Related News