अफ़ग़ानिस्तान को हराकर पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल के क़रीब
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के साथ हुए रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान ने विश्व कप में लगातार तीसरी जीत हासिल की है.
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम एक और जीत के साथ सेमीफ़ाइनल के क़रीब पहुँच गई है.
पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को मात देकर विश्व कप में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की है.
अब पाकिस्तान का मुक़ाबला नामीबिया और स्कॉटलैंड से होना है, जो टूर्नामेंट की सबसे कम रैंक वाली टीमें हैं.
शुक्रवार को हुआ पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का मैच रोमांच से भरपूर रहा. पाकिस्तान ने इस मुक़ाबले में पाँच विकेट के नुक़सान पर 19 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया.
इस जीत के नायकों में से एक रहे आसिफ़ अली, जिनके छक्कों ने जीत को पाकिस्तान के नाम कर दिया.
More Related News