
अफ़ग़ानिस्तान को पश्चिमी देशों की मौजूदगी से क्या हासिल हुआ
BBC
विदेशी फ़ौजों को वापस लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान में हाल के सालों में हिंसा होती रही है.
ब्रिटेन के डिफेंस स्टाफ़ जनरल निक कार्टर ने हाल ही में बीबीसी से कहा था कि "अफ़ग़ानिस्तान में बड़े बदलाव" आए हैं. उन्होंने देश में महिलाओं और शिक्षा व्यवस्था में हुए सुधारों की ओर इशारा किया. हमने इन 'बदलावों' को डेटा के माध्यम से परखने की कोशिश की एक शांति वार्ता तक पहुँचने की और विदेशी फ़ौजों को वापस लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान में हाल के सालों में हिंसा होती रही है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ इस साल की पहली तिमाही में मरने वाले नागरिकों की संख्या पिछले साल इसी दौरान हुई मौतों से अधिक है. इसमें महिलाओं और बच्चों के मरने की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है.More Related News