![अफ़ग़ानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ से भारतीय नागरिकों को वापस लाने की तैयारी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9517/production/_119876183_4b27c2d4-b134-459c-aa42-d5b712a5fb5a.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ से भारतीय नागरिकों को वापस लाने की तैयारी
BBC
माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से भारत ने यह फ़ैसला किया है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान और अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के बीच कई जगह भीषण लड़ाई चल रही है.
अफ़ग़ानिस्तान में मज़ार-ए-शरीफ़ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी है कि मंगलवार शाम को एक विशेष विमान नई दिल्ली रवाना हो रहा है. मज़ार-ए-शरीफ़ में और आसपास मौजूद भारतीय नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएँ. मज़ार-ए-शरीफ़ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि विशेष विमान से नई दिल्ली जाने वाले भारतीय नागरिक दो वॉट्सऐप नंबरों 0785891303 और 0785891301 पर अपना पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर और एक्सपायरी डेट की जानकारी फ़ौरन दें. ख़बरें हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान और सरकारी सुरक्षाबलों के बीच लड़ाई तेज़ होती जा रही है और तालिबान की नज़र अब मज़ार-ए-शरीफ़ की ओर है.More Related News