![अफ़ग़ानिस्तान के बाद क्या पाकिस्तान का रुख कर रहा है तालिबान?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/A14D/production/_120639214_p09wjjsf.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान के बाद क्या पाकिस्तान का रुख कर रहा है तालिबान?
BBC
पाकिस्तान पर अफ़गानिस्तान का असर, अचानक बढ़े तहरीक-ए-तालिबान के हमले.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत, के दक्षिण वज़ीरिस्तान जिले में 14 सितंबर को सुरक्षा बल के जवान, गश्त के लिए तैयार थे. गाड़ी में बैठ कर वो रोज़ाना की तरह अपने मिशन के लिए रवाना हुए, गश्त के दौरान इलाक़े में जगह जगह रुक कर संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली.
उस दिन ऐसे ही एक गश्त पर रात क़रीब नौ बजे सुरक्षा बलों के एक क़ाफ़िले पर हमला हुआ, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की.
पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) की तरफ़ से जारी किये गए एक बयान के अनुसार, कुछ समय तक चली इस झड़प में सेना के सात सुरक्षाकर्मी और पांच चरमपंथी मारे गए.
ये घटना मंगलवार की रात को दक्षिण वज़ीरिस्तान की लाढा तहसील के सपीना मेला इलाक़े की है.
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए कई अभियानों से प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को काफ़ी नुकसान हुआ, और ऐसी घटनाओं में काफ़ी गिरावट आई थी.