![अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने तालिबान को बताया भाई](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16BAF/production/_121930139_p0b7zpvl.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने तालिबान को बताया भाई
BBC
हामिद करज़ई का कहना है कि उनके देश पर दुनिया के सबसे बुरे मानवीय संकट का ख़तरा मंडरा रहा है.
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने तालिबान सरकार के साथ बातचीत जारी रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है. हामिद करज़ई का कहना है कि उनके देश पर दुनिया के सबसे बुरे मानवीय संकट का ख़तरा मंडरा रहा है.
अफ़ग़ानिस्तान में तीन महीने पहले तालिबान की सत्ता आने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में उन्होंने अमेरिका की भी आलोचना की है. हामिद करज़ई ने बीबीसी संवाददाता याल्दा हकीम से ख़ास बातचीत की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News