अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में संघर्ष के बाद तालिबान को खदेड़ने का दावा
BBC
जब से अमेरिकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से जाने लगे हैं, कई इलाक़ों पर तालिबान का नियंत्रण होने की रिपोर्टें हैं. लेकिन अफ़ग़ान सैनिक भी कई जगह चुनौती दे रहे हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि उसके सैनिकों ने पश्चिमी प्रांत बदग़िस के शहर क़ला-ए-नाव में सरकारी इमारतों पर फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया है. इन इमारतों पर तालिबान ने हमला करके क़ब्ज़ा कर लिया था. बुधवार को तालिबान ने इस शहर पर हमला किया था. इस हमले को किसी प्रांत पर पहला सीधा हमला माना जा रहा है. अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू होने के बाद पहली बार तालिबान ने किसी प्रांत पर सीधा हमला किया है. तालिबान से जान बचाकर भागे अफ़ग़ानिस्तान के सैनिक तालिबान पर भारत में रह रहे अफ़ग़ान क्या सोचते हैं?More Related News