
अफ़ग़ानिस्तान की बिसात पर कहां खड़े हैं अमेरिका, चीन, रूस, ईरान और पाकिस्तान
BBC
19वीं सदी में मध्य एशिया पर नियंत्रण के लिए ब्रिटेन और रूस के बीच चला 'द ग्रेट गेम' सौ साल पहले ख़त्म हो गया लेकिन अफ़ग़ानिस्तान को नियंत्रित करने के लिए एक अलग तरह का संघर्ष आज भी जारी है.
अफ़ग़ानिस्तान एक ज़माने से विदेशी ताक़तों के लिए मैदान-ए-जंग रहा है, जहां वे अपनी ताक़त आजमाते रहे हैं. 19वीं सदी में मध्य एशिया पर नियंत्रण के लिए ब्रिटेन और रूस की दुश्मनी जिसे 'द ग्रेट गेम' भी कहा जाता था. उस ग्रेट गेम का ये मुल्क गवाह रहा है. लेकिन दो सौ साल बाद अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर भयावह दौर से गुजर रहा है और शायद पहले से कहीं ज़्यादा. जिस लम्हे अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू की, उसी घड़ी से तालिबान ने अपने आगे बढ़ने की रफ़्तार तेज़ कर दी. और इस रविवार को राष्ट्रपति ग़नी के पतन के साथ ही तालिबान के लड़ाके राजधानी काबुल में दाखिल हो गए.More Related News