अफ़ग़ानिस्तान का काबुल एयरपोर्ट: ज़िंदगी की उम्मीद और मौत के डर से जूझते हज़ारों लोग
BBC
काबुल एयरपोर्ट से हर दिन हज़ारों लोग अफ़ग़ानिस्तान छोड़ रहे हैं लेकिन जितने लोग बाहर जा रहे हैं उनके कई गुना अपनी बारी के इंतज़ार में हैं
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करज़ई एयरपोर्ट पर बीते 10 दिनों से अफ़रा-तफ़री का आलम है. हज़ारों लोगों की भीड़. चीख़ पुकार. कभी गोलीबारी तो कभी भगदड़. तालिबान के क़ब्ज़े वाले काबुल से कैसे बाहर निकली भारतीय महिला? मिनट दर मिनट की कहानी काबुल में तालिबान के कब्ज़े के अगले दिन दुनिया भर में इस एयरपोर्ट की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए थे. इसमें अफ़ग़ानिस्तान के लोग अमेरिकी सेना के एक विमान के आगे दौड़ते दिख रहे थे. एक तस्वीर प्लेन के अंदर की भी थी. जहाँ बेशुमार लोग विमान में सवार थे. एक विमान से गिरते लोगों की तस्वीरें भी सामने आईं थीं.More Related News