अफ़ग़ानिस्तान: काबुल की हिफ़ाज़त करेगी तालिबान की ये नई 'फ़तेह फ़ोर्स'
BBC
तालिबान के अरबी भाषा के ट्विटर अकांउट ने जानकारी दी है कि राजधानी काबुल की सुरक्षा का जिम्मा एक नई फ़ोर्स के हवाले किया गया है. कैसी है ये फ़ोर्स?, पढ़िए.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने काबुल शहर के हाई-प्रोफ़ाइल इलाक़े की हिफ़ाज़त के लिए एक नया सुरक्षा बल बनाया है. हाल ही में कई चरमपंथियों ने शहर की क़ानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसे संदेश शेयर किए थे. 24 अगस्त को एक ट्विटर पोस्ट में तालिबान के अरबी भाषा के अकाउंट (@alemara_ar) ने इस बारे में जानकारी दी. ट्वीट में तस्वीरों के साथ लिखा है कि ये 'फ़तेह वॉक' यानी विजेता फ़ोर्स है और इसने काबुल शहर में गश्त लगाना शुरू कर दिया है. पोस्ट की गई चार तस्वीरों में हथियारबंद सैनिक अपने सुरक्षा वाहनों के साथ देखे जा सकते हैं. एक तस्वीर में तालिबान के सफेद झंडे के साथ सैन्य वाहनों की एक कतार दिखाई गई है. दूसरी तस्वीर में इन गाड़ियों पर नई फ़ोर्स का पश्तो और अंग्रेज़ी में नाम दिखाई दे रहा है.More Related News