
अफ़ग़ानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट के पास भारतीयों के साथ क्या हुआ, अब तक हमें क्या-क्या पता है?
BBC
तालिबान के प्रवक्ता का दावा- भारतीयों को अग़वा नहीं किया गया है. भारतीय नागरिकों के दल ने बीबीसी को क्या बताया, पढ़िए.
भारत का विदेश मंत्रालय अफ़ग़ानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश कर रहा है. जो लोग निकाल कर लाए जा रहे हैं उनमें अफ़ग़ान हिंदू और सिख भी हैं. विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से कहा, "हम भारतीयों को काबुल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं." काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा में है और बाहर तालिबान के लड़ाके तैनात हैं. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हज़ारों की तादाद में लोग एयरपोर्ट में दाख़िल होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अंदर नहीं पहुंच पा रहे हैं.भारत भी अपने नागरिकों को एयरपोर्ट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. तालिबान के उठा ले जाने से बेहतर मरना है: एक हज़ारा छात्रा की आपबीती अफ़ग़ानिस्तान: बरसती गोलियां, चिल्लाते सैनिक और नन्हे बच्चों के लिए गुहार लगाते लोगMore Related News