![अफ़ग़ानिस्तान: क़ाबुल में स्कूल के बाहर धमाका, 25 लोगों की मौत](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/891F/production/_118430153_gettyimages-1153160413.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान: क़ाबुल में स्कूल के बाहर धमाका, 25 लोगों की मौत
BBC
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 52 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में अधिकतर छात्र हैं.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल में एक स्कूल के बाहर हुए धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 52 लोग घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक़ अरियान ने कहा, "दुख की बात है कि 25 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है." वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ग़ुलाम दस्ताग़ीर नाज़री के हवाले से लिखा है कि अब तक 46 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रॉयटर्स के अनुसार तारिक़ अरियान ने कहा कि घायलों में अधिकतर छात्र हैं. उन्होंने ये नहीं बताया कि धमाके की वजह क्या थी और धमाका किसे निशाना बना कर किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.More Related News