
अफ़ग़ानिस्तान और तालिबान के बीच समझौते में क्या अशरफ़ गनी 'दीवार' बन गए हैं?
BBC
तालिबान ने कहा है कि जब तक काबुल में नई सरकार का गठन नहीं होगा और अशरफ़ ग़नी हटाए नहीं जाएंगे देश में शांति स्थापित नहीं होगी.
दुनिया में सबसे ख़राब नौकरी (जॉब) क्या है? हर आदमी के लिए इसका जवाब अलग अलग हो सकता है. लेकिन इसका एक जवाब ऐसा भी है जो बहुत मशहूर हुआ. बात अक्टूबर 2017 की है. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी बीबीसी को एक साक्षात्कार दे रहे थे. बीबीसी संवाददाता जस्टिन रॉलेट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रपति होना पृथ्वी की सबसे ख़राब नौकरी है. यहाँ दिक़्क़तों की कमी नहीं है. जिसमें सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा की है." उस साक्षात्कार में उन्होंने स्वीकार किया था कि बीते तीन साल (जब से वो अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति बने) उनके लिए काफ़ी मुश्किल भरे रहे. लेकिन उस वक़्त शायद उन्हें अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि आने वाले साल इससे भी ज़्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. अशरफ़ ग़नी का जब ज़िक्र आता है तब बीबीसी को दिए उस साक्षात्कार की चर्चा आज भी होती है .More Related News