![अफ़ग़ानिस्तान: ईरान सीमा पर तालिबान ने किया कब्ज़ा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/14A35/production/_119333548_p09nynvz.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान: ईरान सीमा पर तालिबान ने किया कब्ज़ा
BBC
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच वहां की सरकार को एक और झटका लगा है.
ईरान सीमा के पास एक महत्वपूर्ण बॉर्डर क्रॉसिंग पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि वहां के बेहद अहम इस्लाम क़ला क्रॉसिंग पर सब कुछ जैसे रुक सा गया है. अफ़गानिस्तान-ईरान कारोबार का ये एक अहम रास्ता है. रूस की राजधानी मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान के एक अधिकारी ने दावा किया कि अफ़ग़ानिस्तान का लगभग 85% हिस्सा अब तालिबान के कब्ज़े मे है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News