अफ़ग़ानिस्तान: अल-क़ायदा की तालिबान को बधाई, मुसलमानों से कहा-मत करो समझौता
BBC
अल-क़ायदा ने अपने बयान मे अफ़ग़ानिस्तान को साम्राज्यों की क़ब्रगाह बताया और वहाँ शरिया क़ानून लागू होने की दुआ की है.
अल-क़ायदा ने तालिबान को अफ़ग़ानिस्तान पर दोबारा कब्ज़ा करने को लेकर बधाई दी है. अल-क़ायदा की दक्षिण एशिया इकाई ने एक बयान जारी किया है और अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण का स्वागत किया है. अल-क़ायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) नाम वाले इस समूह ने अपने बधाई संदेश में दुआ की है कि तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में कामयाबी के साथ शरिया क़ानून लागू कर पाएं. उर्दू में भाषा में लिखे इस बयान को अल-क़ायदा का समर्थन करने वाले एक चैनल ने मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम पर 23 अगस्त को शेयर किया. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की जीत क्या 'पाकिस्तान की जीत' है?More Related News