
अफगान सेना ने भारत के बनाए सलमा डैम पर तालिबान के हमले को किया नाकाम
NDTV India
सलमा डैम हेरात के चेश्ते शरीफ जिले में है और अफगानिस्तान के सबसे बड़े डैम में से एक है. यह प्रांत के हजारों परिवार को सिंचाई का पानी और बिजली उपलब्ध कराता है. इस डेम की जल भंडारण क्षमता 640 मिलियन क्यूबिक मीटर है. यह डैम हाल के सालों में अफगानिस्तान में भारत का सबसे महंगा ढांचागत प्रोजेक्ट रहा है.
अफगान सेना (Afghan forces) ने हेरात प्रांत मे भारत द्वारा बनाए गए सलमा बांध (Salma Dam) पर तालिबान के हमले (Taliban's attack)को नाकाम कर दिया है. अफगानिस्तान सरकार की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकी समूह को इस दौरान काफी नुकसान हुआ और काउंटर अटैक में भागने को मजबूर होना पड़ा. एक ट्वीट में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने बताया कि तालिबान आतंकियों ने मंगलवार रात को सलमा डैम पर हमला करने की कोशिश की. इस डैम को भारत-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप डेम के नाम से भी जाना जाता है.उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सलमा डैम पर तालिबान का हमला विफल. तालिबानी आतंकियों ने पिछली रात हेरात प्रांत में सलमा डैम को तबाह करने की कोशिश की लेकिन उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. ANDSF के काउंटर अटैक के बाद आतंकी भाग खड़े हुए.'More Related News