![अफगान सेना का यह जांबाज़ जनरल सिर्फ मोर्चों पर नहीं, सोशल मीडिया पर भी लड़ रहा तालिबान के खिलाफ जंग](https://c.ndtvimg.com/2021-08/rapoph7g_sami-sadat_625x300_12_August_21.jpg)
अफगान सेना का यह जांबाज़ जनरल सिर्फ मोर्चों पर नहीं, सोशल मीडिया पर भी लड़ रहा तालिबान के खिलाफ जंग
NDTV India
साउदर्न अफगानिस्तान में 36 वर्ष के सामी सादत (Sami Sadat) अफगान सेना के सर्वोच्च ऑफिसर हैं, उनकी अगुवाई में अफगानी सेना, उस प्रांतीय राजधानी में तालिबानियों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर रही जिस पर तालिबान कब्जा करने के लिए बेताब हैं.
ऐसे समय जब अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban)का नियंत्रण बढ़ता जा रहा है और अफगानी सरकार के सैनिकों (Afghan government forces) के खिलाफ वे भारी पड़ते नजर आ रहे हैं, अफगानी सेना का एक युवा जनरल सामी सादत युद्धक्षेत्र और सोशल मीडिया पर प्रशंसा हासिल कर रहा है. उत्तरी इलाकों के कई प्रांतीय शहर पिछले एक सप्ताह में तालिबान के कब्जे में आ गए हैं. कुछ मामले तो ऐसे भी आए जब अफगानिस्तान की सेना, बिना किसी प्रतिरोध के पीछे हट गई और संघर्ष के बिना ही समर्पण कर दिया लेकिन तालिबान के प्रमुख क्षेत्र, लश्कर गेह में अफगनी सेना, तालिबानी आतंकियों को कड़ी टक्कर दे रही है.More Related News