
अफगान संकट: भारत ने आवेदनों को फास्ट-ट्रैक करने के लिए नई वीजा केटेगरी बनाई
The Quint
india new visa afghan: अफगानिस्तान में मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने एक नई श्रेणी की घोषणा की, afghanistan crisis india introduces new electronic visa category for afghans
अफगानिस्तान (Afghanistan) में मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने वीजा की एक नई श्रेणी की घोषणा की. मंत्रालय ने 17 अगस्त को भारत आने के इच्छुक अफगानों के आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (electronic visa) की एक नई श्रेणी का ऐलान किया. मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "MHA अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर वीजा प्रावधानों की समीक्षा कर रहा है. भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदनों को फास्ट ट्रैक करने के लिए 'ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा' नामक इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी शुरू की गई है."वीजा की इस श्रेणी के तहत अफगानों के आवेदनों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी ताकि वो जल्द से जल्द भारत आ सकें. इस बीच अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात की समीक्षा करते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय राजदूत और बाकी कर्मचारियों को वापस लौटने को कहा है.ADVERTISEMENTविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि रविवार भारत अफगानिस्तान में स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है. जयशंकर ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "काबुल में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. भारत लौटने की इच्छा रखने वालों की चिंता को समझते हैं. हवाईअड्डा संचालन मुख्य चुनौती है. इस संबंध में भागीदारों के साथ चर्चा की गई है."उन्होंने यह भी बताया कि स्थिति की लगातार निगरानी के लिए विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान प्रकोष्ठ बनाया गया है. मंत्री ने आगे ट्वीट किया, "हम काबुल में हिंदू और सिख समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनके कल्याण पर हमारी प्राथमिकता होगी."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News