
अफगान महिलाओं को आतंकियों के साथ शादी के लिए मजबूर कर रहा तालिबान : रिपोर्ट
NDTV India
Taliban Forcing Women To Marry Terrorists: गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि यह आतंकी संगठन अब महिलाओं को आतंकियों (Terrorists) के साथ शादी करने को मजबूर कर रहा है. तालिबान के हाल के कब्जे वाले क्षेत्र में पकड़े गए सैनिकों की निर्ममतापूर्वक हत्या और आम नागरिकों पर अकारण हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के नियंत्रण बढ़ने के बीच महिलाओं पर 'अत्याचार' की खबरें भी सामने आई हैं. अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से अपनी पकड़ बनाता जा रहा है और कई प्रांतों और इनके शहरों पर अब तालिबानी लड़ाकों का कब्जा है. गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि यह आतंकी संगठन अब महिलाओं को आतंकियों (Terrorists) के साथ शादी करने को मजबूर कर रहा है. तालिबान के हाल के कब्जे वाले क्षेत्र में पकड़े गए सैनिकों की निर्ममतापूर्वक हत्या और आम नागरिकों पर अकारण हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं.वॉल स्ट्रीट जर्नल की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया है, 'तालिबान के कब्जे वाले इलाकों में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने आम नागरिकों पर अकारण हमले और पकड़े गए सैनिकों (अफगान सेना के) को आतंकियों को मौत के घाट उतारते हुए देखा है. वे यह भी कहते हैं तालिबानियों ने लोगों से यह भी कहा है कि वे अविवाहित महिलाओं को उसके आतंकियों की पत्नी बना दें. यह एक तरह की सेक्सुअल वायलेंस (यौन हिंसा) है.'More Related News