
'अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे में पाकिस्तान और इसकी खुफिया सेवा का खास रोल' : अमेरिकी सांसद का दावा
NDTV India
चाबोट ने कहा, ‘इससे उलट, हम सभी को पता है कि पाकिस्तान और खासकर उसकी गुप्तचर सेवा ने तालिबान के पैर पसारने और देश पर कब्जा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पाकिस्तानी अधिकारियों को उस संगठन की जीत का जश्न मनाते देखना बेहद घृणित करने वाला है, जो अफगानिस्तान के लोगों के लिए अनकही क्रूरता लेकर लाएगा.’
Afghanistan crisis: अमेरिका के एक शीर्ष रिपब्लिकन सांसद स्टीव चाबोट (Steve Chabot) ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान और उसकी गुप्तचर सेवा (Pakistan intel service)ने अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban)के कब्जे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को उस संगठन की जीत का जश्न मनाते देखना बेहद घृणित करने वाला है, जो अफगानिस्तान के लोगों के लिए ‘अनकही क्रूरता' लाएगा. ‘इंडिया कॉकस' के सह-अध्यक्ष चाबोट ने ‘हिंदू पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' के रविवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के अफगानिस्तान के उन धार्मिक अल्पसंख्यकों का स्वागत करने के कदम की सराहना की, जिनके पास तालिबान के शासन से डरने के उचित कारण हैं. चाबोट ने कहा, ‘इससे उलट, हम सभी को पता है कि पाकिस्तान और खासकर उसकी गुप्तचर सेवा ने तालिबान के पैर पसारने और देश पर कब्जा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पाकिस्तानी अधिकारियों को उस संगठन की जीत का जश्न मनाते देखना बेहद घृणित करने वाला है, जो अफगानिस्तान के लोगों के लिए अनकही क्रूरता लेकर लाएगा.'More Related News