![अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने बामियान की 'बर्बरता' की दिलाई याद, हजारा नेता की प्रतिमा को ध्वस्त किया](https://c.ndtvimg.com/2021-08/qluqglhk_hazara-abdul-ali-mazari-statue-vandalisedtwitter650_625x300_18_August_21.jpg)
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने बामियान की 'बर्बरता' की दिलाई याद, हजारा नेता की प्रतिमा को ध्वस्त किया
NDTV India
पिछले कार्यकाल के दौरान तालिबान ने मजारी को मार डाला था और बुद्ध की विशाल प्रतिमा तथा सभी ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों को ध्वस्त किया था.मजारी हजारा लीडर थे जिन्हें वर्ष 1995 में तालिबान ने मार डाला था. तालिबानी पिछले कई वर्षों से हजाराओं (Hazaras)पर हमला करते रहे हैं.
Afghanistan crisis: अफगानिस्तान पर कब्जा होते ही तालिबानियों (Taliban) की 'मनमानी' सामने आने लगी है. अपने पिछले कार्यकाल के दौरान बामियान में बुद्ध प्रतिमा को ध्वस्त करने पर पूरी दुनिया की आलोचना झेलने वाले तालिबानियों ने बामियान में हजारा लीडर अली मज़ारी की प्रतिमा को गिरा दिया. मानवाधिकार कार्यकर्ता सलीम जावेद ने एक ट्वीट में लिखा, 'तालिबान ने बामियान में हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा को धराशायी कर दिया. पिछली बार उन्होंने मजारी को मार डाला था और बुद्ध की विशाल प्रतिमा तथा सभी ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों को ध्वस्त किया था.'मजारी हजारा लीडर थे जिन्हें वर्ष 1995 में तालिबान ने मार डाला था. तालिबानी पिछले कई वर्षों से हजाराओं (Hazaras)पर हमला करते रहे हैं.More Related News