
अफगानिस्तान को लेकर अहम बैठक में रूस ने अमेरिका, चीन और पाकिस्तान को बुलाया लेकिन भारत को न्यौता नहीं : रिपोर्ट
NDTV India
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने पिछले महीने ताशकंद में कहा था कि उनका देश भारत और अन्य देशों के साथ काम करता रहेगा जो अफगानिस्तान में स्थिति पर असर डाल सकते हैं. इन टिप्पणियों के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारत को आगामी ‘‘विस्तारित ट्रोइका’ बैठक में शामिल किया जा सकता है.
रूस (Russia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में तेजी से बदलते हालात पर बुलाई एक अहम बैठक में भारत को आमंत्रित नहीं किया है और इस बैठक में पाकिस्तान, चीन तथा अमेरिका के शामिल होने की संभावना है. इस संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अफगानिस्तान में तालिबान के हमले बढ़ने पर रूस ने हिंसा रोकने और अफगान शांति प्रक्रिया पर जोर देने के लिए युद्धग्रस्त देश में सभी प्रमुख पक्षकारों तक पहुंचने के प्रयास तेज कर दिए हैं. यह ‘विस्तारिक ट्रोइका (Troika) बैठक' 11 अगस्त को कतर में होनी है इसके तहत पहले 18 मार्च और 30 अप्रैल को वार्ता हुई थी. अफगानिस्तान में शांति लाने और राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया की शर्तें तय करने पर वार्ता के लिए रूस ‘मॉस्को फॉर्मेट' भी करा रहा है.More Related News