![अफगानिस्तान के मसले पर पाकिस्तान के PM इमरान का अजीबोगरीब बयान, कहा-तालिबान ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ा](https://c.ndtvimg.com/2021-07/fik2ckq_imran-khan_625x300_26_July_21.jpg)
अफगानिस्तान के मसले पर पाकिस्तान के PM इमरान का अजीबोगरीब बयान, कहा-तालिबान ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ा
NDTV India
तालिबान ने रविवार को राजधानी काबुल पर कब्जे के साथ ही पूरे अफगानिस्तान को अपने नियंत्रण में कर लिया है, इसके बाद कट्टरपंथियों की वापसी को लेकर वे चिंताएं फिर बढ़ गई हैं जिसके अंतर्गत कई वर्ग, खासकर महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और विवाह के हक से वंचित कर दिया गया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के नियंत्रण को 'गुलामी की जंजीरों से मुक्ति' बताया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान समर्थित संगठन तालिबान ने रविवार को राजधानी काबुल पर कब्जे के साथ ही पूरे अफगानिस्तान को अपने नियंत्रण में कर लिया है, इसके बाद कट्टरपंथियों की वापसी को लेकर वे चिंताएं फिर बढ़ गई हैं जिसके अंतर्गत कई वर्ग, खासकर महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और विवाह के हक से वंचित कर दिया गया था. शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी और संस्कृति पर प्रभाव के मसले पर बात करते हुए इमरान ने कहा, 'आप दूसरों की संस्कृति को ग्रहण करते हैं और मनोवैज्ञानिक रूप से उसी के अधीन होते जाते है. जब ऐसा होता है तो याद रखिए यह वास्तविक गुलामी से भी बदतर है. सांस्कृतिक दासता की जंजीर को निकाल फेंकना कठिन होता है. अफगानिस्तान में जो कुछ फिलहाल हो रहा हैं, उन्होंने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है. 'More Related News