
अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर UN महासचिव की नजर, उम्मीद है वार्ता से समाधान निकल आएगा : प्रवक्ता
NDTV India
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं आपको बताता हूं कि महासचिव अफगानिस्तान में हो रहे घटनाक्रम को गंभीरता से देख रहे हैं जिसमें हेरात और कांधार में हुई लड़ाई का ताजा मामला भी शामिल है,”
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) अफगानिस्तान में घटनाक्रम पर गहरी चिंता के साथ नजर रख रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि दोहा में अफगानिस्तान सरकार (Afghan Government) और तालिबान (Taliban) के बीच चर्चा बातचीत के जरिए संघर्ष के समाधान का मार्ग बहाल करेगी. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी, तालिबान तेजी से पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) में आगे बढ़ रहा है और प्रमुख प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करता जा रहा है, खबरों में बताया गया है कि उसने देश के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहरों और रणनीतिक प्रांतीय राजधानी हेरात और कांधार पर कब्जा कर लिया है,More Related News