अफगानिस्तान, स्पेस, अमेरिकी कंपनियों को न्यौता...भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बातचीत में इन मुद्दों पर हुई बात
ABP News
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच यूएस-इंडिया 2+2 मंत्रिस्तरीय बातचीत वाशिंगटन में आयोजित की गई.
भारत और अमेरिका के बीच चौथी 2+2 मंत्रिस्तरीय बातचीत सोमवार को हुई. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच यूएस-इंडिया 2+2 मंत्रिस्तरीय बातचीत वाशिंगटन में आयोजित की गई. दोनों देशों के इन मंत्रियों के बीच बातचीत अफ़ग़ानिस्तान में और उसके आस-पास की घटनाओं पर हुई.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एक स्वतंत्र, खुला और समावेशी इंडो-पैसिफिक कैसे सुनिश्चित किया जाए, यह भी हमारे एजेंडे में था. हमने अफ़ग़ानिस्तान में और उसके आस-पास की घटनाओं के बारे में बात की. हमारी बातचीत में भारतीय उपमहाद्वीप में हाल की घटनाओं को भी शामिल किया गया.