![अफगानिस्तान से कल भारत आए 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2F4be8d870-860f-4bc4-aa45-1206bc1623cb%2Fca2d36c88aa008874c3763a4852c253c.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
अफगानिस्तान से कल भारत आए 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
The Quint
Corona positive: three Afghan Sikhs who carried the saroops of Guru Granth Sahib. They have been quarantined.इन 16 लोगों में से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए तीनों ग्रंथी भी इसमें शामिल हैं.
अफगानिस्तान से दिल्ली आए 78 लोगों में से करीब 16 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. ये लोग मंगलवार को अफगानिस्तान से दिल्ली आए थे. संक्रमित लोगों में तीन सिख भी शामिल हैं जो अपने साथ अफगानिस्तान गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब लाए थे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी. मुरलीधरन ने दिल्ली हवाई अड्डे पर अफगानिस्तान से लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब की अगवानी की, जिससे वे संक्रमित लोगों के संपर्क में आए.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी,धर्मेंद्र सिंह, कुलराज सिंह और हिम्मत सिंह तीनों अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए थे, वो लोग कोविड पॉजिटव पाए गए हैं, इन लोगों को क्वारंटीन में भेज दिया गया है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.इससे पहले मंगलवार को 46 अफगान सिखों और हिंदुओं सहित 78 लोगों ने सिख ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट से काबुल से दुशांबे होते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरी थीचअफगानिस्तान से वायुसेना द्वारा लाए गए लोगों को नजफगढ़ के छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य कर दिया गया है. मंगलवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से अफगानिस्तान से लौटे कई सिख परिवार हवाईअड्डे पर अपने रिश्तेदारों का इंतजार कर रहे थे. वे अपने प्रियजनों से नहीं मिल सके, क्योंकि उन्हें आईटीबीपी कैंप में 14 दिन रहना होगा.अफगानिस्तान से भारतीय और साथ ही अफगान नागरिकों को एयरलिफ्ट करने के सरकार के प्रयासों के साथ, यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरने वाले सभी लोगों के लिए 14-दिवसीय क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है. अफगानिस्तान से निकाले गए सभी लोगों को उनकी कोविड रिपोर्ट की परवाह किए बिना क्ववारंटीन के लिए जाना होगा. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 25 Aug 2021, 9:25 AM IST...More Related News