"अफगानिस्तान सरकार में नौकरी करता लेकिन सब कुछ..." दिल्ली में पढ़ रहे अफगानी छात्र बोले
NDTV India
दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले साल अफगानिस्तान के 80 छात्रों का दाखिला हुआ था इस साल 200 छात्रों का दाखिला होने की उम्मीद थी. अब दिल्ली विश्वविद्यालय के विदेशी छात्र संकाय के डीन अमरजीत लोचन लगातार अफगानिस्तान के छात्रों से मिल रहे हैं.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद भारत में पढ़ने वाले 2000 हजार अफगानिस्तान के छात्रों का अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगा है. इस साल भारत सरकार ने 1000 फेलोशिप अफगानिस्तान के छात्रों को देने का ऐलान किया था. अफगानिस्तान में तालीबान के क़बिज होने के बाद भारत में पढ़ने वाले छात्र भी सहमें हैं. हमारी मुलाकात काबुल के रहने वाले एहसान और मजारे श़रीफ की रहने वाली दीवा से हुई. एहसान दिल्ली विश्वविद्यालय में BA अंतिम वर्ष के छात्र हैं. वो दिल्ली में हैं लेकिन परिवार काबुल में होने के चलते वो परेशान हैं. उनका इरादा भारत से पढ़ने के बाद अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक में नौकरी करने का था लेकिन अब वो अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं.More Related News