अफगानिस्तान संकट पर भारत ने की 2 बड़ी गलतियां, क्या तालिबान को देगा मान्यता?
Zee News
कतर की राजधानी दोहा में तालिबान (Taliban) के आग्रह पर तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई (Sher Mohammad Abbas Stanikzai) और कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल की मुलाकात हुई.
नई दिल्ली: दुनिया के लिए अफगानिस्तान से अमेरिका का जाना सबसे बड़ी खबर है, लेकिन भारत के नजरिए से सबसे बड़ी खबर ये है कि कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के आग्रह पर तालिबान के एक नेता और कतर में भारत के राजदूत के बीच मंगलवार को एक मुलाकात हुई. ये भारत सरकार के किसी प्रतिनिधी और किसी तालिबानी नेता के बीच पहली औपचारिक मुलाकात है. ये मुलाकात कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल और दोहा में तालिबान के पॉलिटिकल ऑफिस के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई (Sher Mohammad Abbas Stanikzai) के बीच हुई, जिसमें अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर चर्चा हुई और भारत के राजदूत ने तालिबान के नेता से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होगा.More Related News