
अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका रहेगी अहम, सबसे ज्यादा फायदा भी उसे ही- अमेरिका
ABP News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की अहम भूमिका रहेगी. अफगानिस्तान में शांति से सबसे अधिक लाभ पाकिस्तान को ही होगा.
वॉशिंगटनः अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की अहम भूमिका रहेगी और पड़ोसी मुल्क में शांति से सबसे अधिक लाभ पाकिस्तान को ही होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘‘ हम तालिबान को सार्थक बातचीत के लिए प्रेरित करने सहित अफगान शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और दक्षिण एशिया में स्थिरता लाने के पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना करते हैं .’’ नेड प्राइस ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान को बेहद लाभ मिलने वाला है और उसकी भूमिका अहम रहने वाली है. इसके अलावा वह उन नतीजों को सामने लाने में भूमिका निभाने की स्थिति में है, जो न सिर्फ अमेरिका बल्कि उसके बहुत से अंतरराष्ट्रीय साझेदार चाहते हैं, साथ ही जिसकी इच्छा क्षेत्र के बहुत से देश रखते हैं. इसलिए हम काम करना जारी रखेंगे और इस मुद्दे पर पाकिस्तानी साझेदारों के साथ संवाद जारी रखेंगे.’’More Related News