
अफगानिस्तान में TOLO न्यूज़ के रिपोर्टर ने कहा, "मेरी मौत की ख़बर झूठ, तालिबान ने पीटा था"
NDTV India
अफगानिस्तान के पहले स्वतंत्र न्यूज चैनल टोलो न्यूज ने अपने रिपोर्टर जियार याद खान को राजधानी काबुल में तालिबानियों द्वारा मारे जाने की जानकारी दी थी. हालांकि जियार ने खुद ट्वीट करके इस रिपोर्ट को गलत बताया है . टोलो चैनल के इस रिपोर्ट के कहा, मेरी मौत की खबर झूठ है, तालिबान ने मुझे पीटा था.
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. अफगानिस्तान के पहले स्वतंत्र न्यूज चैनल टोलो न्यूज ने अपने रिपोर्टर जियार याद खान को राजधानी काबुल में तालिबानियों द्वारा मारे जाने की जानकारी दी थी. हालांकि जियार ने खुद ट्वीट करके इस रिपोर्ट को गलत बताया है . टोलो चैनल के इस रिपोर्ट के कहा, 'मेरी मौत की खबर झूठ है, तालिबान ने मुझे पीटा था.'More Related News